राष्ट्रीय संगोष्ठी
गवर्मेंट रणबीर कॉलेज संगरूर, पंजाब एवं बोहल शोध मन्जूषा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
दिनांक 29 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी।
संगोष्ठी का मुख्य विषय :- भारतीय समाज : विविध आयाम (Multi Disciplinary) है।
उप विषय :-
1. साहित्य और समाज
2. समाज और नारी
3. किन्नर समाज दशा और दिशा
4. समाज की उन्नति में शिक्षा का योगदान
5. जीवन में संस्कृत की उपयोगिता
6. राजनीति और समाज
7.लॉक डाउन का समाज पर प्रभाव
8. समाज में बढ़ते अपराध कारण और निवारण
9. शहरी समाज
10. ग्रामीण समाज
11. मध्यवर्गीय समाज
12. कामकाजी महिलाएं
13. पर्यावरण और समाज
14. विज्ञान और समाज
16. औधोयोगिक समाज
17. अन्य सम्बधित विषय
शोध आलेख :-
● आप अपने मौलिक शोध् आलेख हिन्दी, पंजाबी व अंग्रेजी भाषा में grngobwn@gmail.com पर कृतिदेव, अथवा यूनिकोड में वर्ड फाइल में भेज सकते हैं। पी.डी.एफ. एवं स्कैन फाइल , हाथ लिखा आलेख प्रकाशन के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा ॥
शोधालेखों में सन्दर्भ आलेख के अंत में दिए जायें. संदर्भ देना अनिवार्य होगा.
● आलेख जर्नल में प्रकाशित कर www.bohalshodhmanjusha.com वेब साइट पर सेमिनार के दो माह बाद अपलोड किए जाएगें, आलेख कम से कम 2000 शब्दों का हो।
● 11 चयनित शोधार्थियों को अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा
● केवल पंजीकृत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे और उन्हीं के आलेख प्रकाशित किए जाएगें।
● शोध् पत्र के अन्त में अपना पूरा नाम, घर/कॉलेज का पता, मोबाइल नं., ईमेल अवश्य लिखें। इसके अभाव में शोध् पत्र को निरस्त किया जा सकता है।
● आलेख भेजने व रजिस्टेसन करवाने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2021 है।
पंजीकरण शुल्क
शोधार्थी / विधार्थी प्रतिभागी : 301/-रुपये प्राध्यापक/अन्य 501/- रुपये डाक से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए डाक खर्च 100/- रुपये पंजीयन शुल्क में जोड़ कर खाते में जमा करे। डाक खर्च अलग से जमा न करे? अगर अलग से जमा करेगें तो आपको 200/- जमा करने होगे?
खाता धारक का नाम :-
गुगन राम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसयटी
बैंक :- पंजाब नैशनल बैंक हालु बाजार, भिवानी
खाता नम्बर :- 1182000109078119
IFSC :- PUNB0118200
(पेमेंट की स्लिप व सेमिनार पंजीयन फार्म grngobwn@gmail.com ईमेल पर अवश्य भेजें इसके अभाव में आपका रजिसटेसन नही किया जाएगा और नही सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सम्पर्क –
डॉ नरेश सिहाग एडवोकेट
विभागाध्यक्ष एवं शोध निर्देशक हिन्दी टांटिया विश्वविद्यालय श्री गंगा नगर
8708822674
#संयोजक डॉ. रणधीर कौशिक संस्कृत विभाग 9417728777
प्रो. रेखा रानी सहायक आचार्य हिन्दी विभाग
9530752446
Sir main BHI apna sodh aalekh published Karana Chahta hoon batayen. Main PhD Kar Raha hoon.