लक्ष्य
समय कीमती है
एक एक क्षण अमूल्य है
उठो, जागो, तैयार हो आओ
समय की कीमत को पहचानो
बीता समय कभी लौट के नहीं आता
हमारा जो कुछ है, आज है
कल के लिए और भी
बहुत से काज हैं
जीवन में बढ़ना है
गर प्रगति की राह पर
पाना है अगर मंजिल
समय यूँ न बिताओ बीताओ
जीवन यूँ न गँवाओं
समय को जीना है तुम्हें
हो जाओ तैयार
उठो कमर कस लो
कोई कसर न रहे बाकी
बाधाएँ आती हैं
आती रहेंगी
लक्ष्य रखो सामने
एक एक कदम बढ़ाओ संभलकर
होते हैं जो वीर
घबराते नहीं है मुश्किलों से
पीठ दिखाते नहीं है मैदान में
लड़ते हैं शान से
मरते हैं शान से
हिम्मत रख करते हैं
सामना, चुनौतियों का
लड़ते हैं बड़े ही अरमान से
जीवन की हर बाधाओं को
हँसकर पार करते हैं
विजय श्री का वरण करते हैं।
डॉ. लूनेश कुमार वर्मा (व्याख्याता)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छछानपैरी जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)
luneshverma@gmail.com