अध्यापकों के साथ सिस्टर जी का प्यारा रिश्ता
To :- Respected sister Jivan Latha ji
जो हम सभी को बहुत प्यार करते
सभी बच्चों को खूब दुलार करते
हर काम तहजीब से एकसार करते
इंसानियत से प्रेम बेशुमार करते
वह हमारे प्यारे सिस्टर जी
वह हमारे आदरणीय सिस्टर जी ।
जो कभी किसी से कटु वचन नहीं बोलते
सबी को एक ही नज़र से तोलते
जब वे बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि शहद घोलते
मान सम्मान वो कभी नहीं रोलते
वह हमारे प्यारे सिस्टर जी
वह हमारे आदरणीय सिस्टर जी ।
जो सादे पहरावे में भी खूब फबते
हर वात में जुड़ें रहते हैं साथ रब के ,
हर मुश्किल में खड़े रहते हैं साथ सभ के
आप जैसे गुरु रहें आबाद जग में
वह हमारे प्यारे सिस्टर जी
वह हमारे आदरणीय सिस्टर जी ।
जो अपने अच्छे नेतृत्व से सभी को आगे बढ़ाते
स्कूल का हर फंक्शन किया बात है करवाते
उन्होंने हमें जीवन में ज्ञान भी सिखाया
हर कदम आगे कैसे बढ़ना पह बताया
विद्यालय को ज्ञान की रोशनी से जगमगाया,
वह हमारे प्यारे सिस्टर जी
वह हमारे आदरणीय सिस्टर जी ।
हम सब उनकी बातों को दिल से स्वीकार करते
इन्हें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट पंजाबी हाई स्कूल की शान मानते
आपके साथ हमें अपना कीमती समय बिताया
जीवन में हमें सही रास्ते पर चलना सिखाया ,
हर मुश्किल को हिम्मत से पार करना सिखाया
आपने हमेशा शिक्षकों को गौरवान्वित किया।
वह हमारे प्यारे सिस्टर जी
वह हमारे आदरणीय सिस्टर जी ।
जसप्रीत कौर
गिद्दरबाहा (श्री मुक्तसर साहिब)
पिनकोड – 152101