सम्मान समारोह हेतु आमंत्रण (अंतिम तिथि – 15 मार्च 2021)

सम्मान समारोह हेतु आमंत्रण….

मान्यवर,

आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली, भारत (पंजीकृत) 17 अप्रैल 2021 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में साहित्य सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

सम्मान समारोह में संपूर्ण भारतवर्ष से साहित्य, शिक्षा, भाषा, कला, संगीत, संस्कृति, खेल, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं शोध आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वतजनों को सम्मानित करने की योजना है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आप अपना आवेदन पीडीएफ के रूप में हमें sahityamanthanshodhsansthan@gmail.com पर प्रेषित कर सकते है। प्रकाशित पुस्तक की एक प्रति पंजीकृत डाक द्वारा हमारे प्रधान कार्यालय – 18/91-ए, गली नं. 1, ईस्ट मोती बाग, सराय रोहिल्ला, दिल्ली – 110007 पर आवश्यक रूप से प्रेषित करें।

अंतिम तिथि – 15 मार्च 2021
पुस्तक भेजने की अंतिम तिथि – 20/03/2021

जीवनवृत्त (बायोडाटा) उल्लेखनीय बिंदु :-
नाम –
पिता का नाम –
शिक्षा –
कार्यक्षेत्र –
प्रकाशित एवं प्रकाशनाधीन पुस्तकें –
सम्मान एवं उपलब्धियाँ –
विशेष –
सम्प्रति –
पत्रव्यवहार का पूरा पता पिन कोड सहित –
ई-मेल –
चलभाष –

विशेष टिप्पणी :-
✍🏻 संबंधित सभी दस्तावेज, प्रमाण पत्र, कार्यों से संबंधित फोटो, चलचित्र एवं समाचार पत्र की कटिंग के साथ स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य संलग्न करें।
✍🏻 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला, सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन आदि में प्रतिभागिता एवं प्रकाशित शोध पत्रों का विवरण आदि प्रेषित किया जाए।

आवश्यक दिशा निर्देश :-
⚜️ सम्मान हेतु चयनित प्रतिभागियों के चयन में किसी भी प्रकार की सिफारिश स्वीकार नहीं की जाएगी, चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र नई दिल्ली होगा।
⚜️ चयनित प्रतिभागियों को चयन उपरांत पंजीयन सहयोग राशि 1100/- रुपए प्रेषित करना होगा।
⚜️ सभी चयनित प्रतिभागियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
⚜️ चयनित सभी प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
⚜️ चयनित प्रतिभागियों को सम्मान समारोह हेतु आमंत्रण ई-मेल अथवा व्हाट्सएप पर प्रेषित किया जाएगा।
⚜️ सम्मान हेतु चयन उपरांत आपका समारोह में शामिल होना अनिवार्य होगा यदि आप किसी विशेष परिस्थिति में अनुपस्थित रहते है तो आपका सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भारतीय डाक द्वारा प्रेषित किया जाएगा जिसके लिए डाक शुल्क अतिरिक्त देय होगा।
⚜️ पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत किसी भी स्थिति में शुल्क वापसी नहीं की जाएगी। अंतिम निर्णय समिति का होगा।
⚜️ अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा।

आयोजक
अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली, भारत

अध्यक्ष – सुश्री ज्योति कुशवाहा
चलभाष – 8305777964, 8223002666 (व्हाट्सएप)
महासचिव – संजय कुमार ‘शाफ़ी’
चलभाष – 9871932895

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *